10 Jan 2016

शक्तिशाली नवरत्न.

ऋग्वेद को सबसे प्राचीन ग्रन्थ कहा जाता है|

ऋग्वेद के प्रथम मन्त्र में ही रत्न शब्द विद्यमान है|
अग्निमीळे पुरोहितं यज्ञस्य देवमृत्विजम|
होतारं रत्न धातमं||
---(ऋग्वेद/१/१)

इस मन्त्र में ध्यान देने वाली बात यह है कि
परमात्मा को ‘रत्नधातम’ कहा है अर्थात् रत्नों को धारण करने वाला वह स्वयं ही है| वस्तुतः यह स्पष्ट होता है कि रत्नों में अग्नि रश्मि के रूप में विधमान है ।

कोनसा रत्न कब धारण करना चाहिये,यह जानना जरुरी है। क्युके येसे ही किसीने बोल दिया और उसे धारण कर लिया तो येसे स्थिति मे आवश्यक लाभ प्राप्त नही होते है। महत्वपूर्ण बात ये भी है के रत्न कितने रत्ती का पहेना जाये ? यह तो हम कुण्डली को देखकर ही समज सकते परन्‍तु यहा मै आपको सामान्य जानकारी दे रहा हू जो आपके लिये सहायक है।

* सूर्य को शक्तिशाली बनाने में माणिक्य का परामर्श दिया जाता है। 3 रत्ती के माणिक को स्वर्ण की अंगूठी में, अनामिका अंगुली में रविवार के दिन पुष्य योग में धारण करना चाहिए।

* चंद्र को मोती पहनने से शक्तिशाली बनाया जा सकता है, जो 2, 4 या 6 रत्ती की चांदी की अंगूठी में शुक्ल-पक्ष सोमवार रोहिणी नक्षत्र में धारण करना चाहिए।

* मंगल को शक्तिशाली बनाने के लिए मूंगे को सोने की अंगूठी में 5 रत्ती से बड़ा, मंगलवार को अनुराधा नक्षत्र में सूर्योदय से 1 घंटे बाद तक के समय में पहनना चाहिए।

* बुध ग्रह का प्रधान रत्न पन्ना होता है जो अधिकांश रूप में पांच रंगों में पाया जाता है। हल्के पानी के रंग जैसा, तोते के पंखों के समान रंग वाला, सिरस के फूल के रंग के समान, सेडुल फूल के समान रंग वाला, मयूर पंख के समान रंग वाला। इसमें अंतिम मयूर पंख के समान रंग वाला श्रेष्ठ माना जाता है, किंतु यह चमकीला और पारदर्शी होना चाहिए। कम से कम 6 रत्ती वजन का पन्ना सबसे छोटी उंगली में प्लेटिनम या सोने की अंगूठी में बुधवार को प्रात:काल उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में धारण करना चाहिए।

* गुरु (बृहस्पति) के लिए पुखराज 5, 6, 9 या 11 रत्ती का सोने की अंगूठी में तर्जनी अंगुली में गुरु-पुष्य योग में सायं समय धारण करने का परामर्श ग्रंथों में उपलब्ध होता है।

* शुक्र ग्रह को शक्तिशाली बनाने के लिए हीरा (कम से कम 2 कैरेट का) मृगशिरा नक्षत्र में बीच की अंगुली में धारण करना चाहिए।

* शनि ग्रह की शांति के लिए नीलम 3, 6, 7 या 10 रत्ती का मध्यमा अंगुली में शनिवार को श्रवण नक्षत्र में पंचधातु की अंगूठी में धारण करना चाहिए।

* राहु के लिए 6 रत्ती का गोमेद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में बुधवार या शनिवार को धारण करना चाहिए। इसे पंचधातु में तथा मध्यमा अंगुली में पहनना चाहिए।

* केतु के लिए 6 रत्ती का लहसुनिया गुर पुष्य योग में गुरुवार के दिन सूर्योदय से पूर्व धारण करना चाहिए। इसे भी पंचधातु में तथा मध्यमा अंगुली में पहनना चाहिए।

रत्न विशेष:-

माणिक्य

माणिक्य सूर्य ग्रह का रत्न है। माणिक्य को
अंग्रेज़ी में 'रूबी' कहते हैं। यह गुलाबी की तरह गुलाबी सुर्ख श्याम वर्ण का एक बहुमूल्य रत्न है और यह काले रंग का भी पाया जाता है। इसे सूर्य-रत्न की संज्ञा दी गई है। अरबी में इसको ' लाल बदख्शां' कहते हैं। यह कुरुंदम समूह का रत्न है। गुलाबी रंग का माणिक्य श्रेष्ठ माना गया है।

पन्ना

पन्ना बुध ग्रह का रत्न है। पन्ना को अंग्रेज़ी में 'एमेराल्ड' कहते हैं जो कई रंगों में पाया जाता है। यह हरा रंग लिए सफ़ेद लोचदार या नीम की पत्ती जैसे रंग का पारदर्शक होता है। नवरत्न में पन्ना भी होता है। हरे रंग का पन्ना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। पन्ना अत्यंत नरम पत्थर होता है तथा अत्यंत मूल्यवान पत्थरों में से एक है। रंग, रूप, चमक, वजन, पारदर्शिता के अनुसार इसका मूल्य निर्धारित होता है।

हीरा

हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है। अंग्रेज़ी में हीरा को 'डायमंड' कहते हैं। हीरा एक प्रकार का बहुमूल्य रत्न है जो बहुत चमकदार और बहुत कठोर होता है। यह भी कई रंगों में पाया जाता है, जैसे- सफ़ेद, पीला , गुलाबी, नीला, लाल, काला आदि। इसे नौ रत्नों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। हीरा रत्न अत्यन्त महंगा व दिखने में सुन्दर होता है। सफ़ेद हीरा सर्वोत्तम है और हीरा सभी प्रकार के रत्नों में श्रेष्ठ है। हीरे को हीरे के कणों के द्वारा पॉलिश करके ख़ूबसूरत बनाया जाता है।

नीलम

नीलम शनि ग्रह का रत्न है। नीलम का अंग्रेज़ी नाम 'सैफायर' है। नीलम रत्न गहरे नीले और हल्के नीले रंग का होता है। यह भी कई रंगों में पाया जाता है; मसलन- मोर की गर्दन जैसा, हल्का नीला, पीला आदि। मोर की गर्दन जैसे रंग वाला नीलम उत्तम श्रेणी का माना जाता है। नीलम पारदर्शी, चमकदार और लोचदार रत्न है। नवरत्न में नीलम भी होता है। शनि का रत्न नीलम एल्यूमीनियम और ऑक्सिजन के मेल से बनता है। इसे कुरुंदम समूह का रत्न माना जाता है।

मोती

मोती चन्द्र ग्रह का रत्न है। मोती को अंग्रेज़ी में 'पर्ल' कहते हैं। मोती सफ़ेद, काला, आसमानी , पीला, लाला आदि कई रंगों में पाया जाता है। मोती समुद्र से सीपों से प्राप्त किया जाता है। मोती एक बहुमूल्य रत्न जो समुद्र की सीपी में से निकलता है और छूटा, गोल तथा सफ़ेद होता है। मोती को उर्दू में मरवारीद और संस्कृत में मुक्ता कहते हैं।

लहसुनिया

लहसुनिया केतु ग्रह का रत्न है। लहसुनिया रत्न में बिल्लि की आँख की तरह का सूत होता है। इसमें पीलापन्, स्याही या सफ़ेदी रंग की झाईं भी होती है। लहसुनिया रत्न को वैदूर्य भी कहा जाता है।

मूँगा

मूँगा मंगल ग्रह का रत्न है। मूँगा को अंग्रेज़ी में 'कोरल' कहा जाता है, जो आमतौर पर सिंदूरी लाल रंग का होता है। मूँगा लाल, सिंदूर वर्ण, गुलाबी, सफ़ेद और कृष्ण वर्ण में भी प्राप्य है। मूँगा का प्राप्ति स्थान समुद्र है। वास्तव में मूँगा एक किस्म की समुद्री जड़ है और मूँगा समुद्री जीवों के कठोर कंकालों से निर्मित एक प्रकार का निक्षेप है। मूँगा का दूसरा नाम प्रवाल भी है। इसे संस्कृत में विद्रुम और फ़ारसी में मरजां कहते हैं।

गोमेद

गोमेद राहु ग्रह का रत्न है। गोमेद का अंग्रेज़ी नाम 'जिरकॉन' है। सामान्यतः इसका रंग लाल धुएं के समान होता है। रक्त-श्याम और पीत आभायुक्त कत्थई रंग का गोमेद उत्त्म माना जाता है। नवरत्न में गोमेद भी होता है। गोमेद रत्न पारदर्शक होता है। गोमेद को संस्कृत में गोमेदक कहते हैं।

पुखराज

पुखराज गुरु ग्रह का रत्न है। पुखराज को अंग्रेज़ी में 'टोपाज' कह जाता हैं। पुखराज एक मूल्यवान रत्न है। पुखराज रत्न सभी रत्नों का राजा है। यह अमूनन पीला, सफ़ेद, तथा नीले रंगों का होता है। वैसे कहावत है कि फूलों के जितने रंग होते हैं, पुखराज भी उतने ही रंग के पाए जाते हैं। पुखराज रत्न एल्युमिनियम और फ्लोरीन सहित सिलिकेट खनिज होता है। संस्कृत भाषा में पुखराज को पुष्पराग कहा जाता है। अमलतास के फूलों की तरह पीले रंग का पुखराज सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

नवग्रह मंत्र जिन्हे रत्न धारण करने के बाद भी जाप करना चाहिये।

सूर्य – ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नमः
जप संख्या – 7000
जप समय – सूर्योदय काल

चंद्रमा – ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नमः
जप संख्या – 11000
जप समय – संध्याकाल

मंगल – ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नमः
जप संख्या – 10000
जप समय – दिन का प्रथम प्रहर

बुध – ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नमः
जप संख्या – 9000
जप समय – मध्याह्न काल

बृहस्पति – ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नमः
जप संख्या – 19000
जप समय – प्रात:काल

शुक्र – ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नमः
जप संख्या – 18000
जप समय – ब्रह्मवेला

शनि – ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नमः
जप संख्या – 23000
जप समय – संध्याकाल

राहु – ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नमः
जप संख्या – 18000
जप समय – रात्रिकाल

केतु – ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नमः
जप संख्या – 17000
जप समय – रात्रिकाल

जप संकल्प करने पर प्रतिदिन कम से कम एक माला (108 बार) जप आवश्यक है…

१२ राशियों के नाम एवम उनके स्वामी और राशी रत्न कि जानकारी-

मेष का स्वामी = मंगल-मुंगा ।

वृष का स्वामी = शुक्र-हिरा ।

मिथुन का स्वामी = बुध-पन्ना ।

कर्क का स्वामी = चन्द्रमा-मोती ।

सिंह का स्वामी = सूर्य-माणिक ।

कन्या का स्वामी -= बुध-पन्ना ।

तुला राशी का स्वामी = शुक्र-हिरा ।

वृश्चिक का स्वामी = मंगल-मुंगा ।

धनु का स्वामी = गुरु-पुखराज ।

मकर का स्वामी = शनि-नीलम ।

कुम्भ का स्वामी = शनि-नीलम ।

मीन का स्वामी = गुरु-पुखराज ।


मै सभी रत्न कम दाम मे देना चाहता हू क्युके रत्न बेचना मेरा व्यवसाय नही है और आपको भी लाभ मिले।

माणिक-600 रुपये रत्ती , मोति-400 रुपये रत्ती , मुंगा-450 रुपये रत्ती , पन्ना-550 रुपये रत्ती , पुखराज-600 रुपये रत्ती , नीलम-600 रत्ती , गोमेद-650 रुपये रत्ती , लहसुनिया-450 रुपये रत्ती ।

मै जो भी रत्न दे रहा हू,वह प्राण-प्रतिष्ठा और चैतन्य करके ही दे रहा हू । इनको अलग से कोइ विधी-विधान का जरुरत नही पडेगा । आप अगर इनमे किसी भी 5 रत्ती वजन के रत्न का हिसाब लगाकर मुल्य देखे तो 3250 रुपये के उपर किमत नही है। रत्न सस्ते ही होते है परंतु आजकल सभी अपना व्यवसाय चलाना जानते है,इसलिये रत्नो का किमत बहोत अधिक बताते है। मै उत्तम प्रकार के रत्न ही दुगा काच के तुकडे नही दे रहा हू और आप सभी का कल्याण हो यही कामना करता हू ।दुनिया मे तो आपको लाखो रत्न मिल जायेंगे परंतु शक्तियुक्त चार्ज रत्न बहोत कम लोग ही देते है और इतने कम मुल्य मे रत्न प्राप्त होना ये भी तो लाभदायक बात है।



NAVRATNA powerful.

Rig Veda is the oldest known texts |

The first gem in the Rig Veda mantra word exists |

Agnimilae Purohitn Devmritvijm Yjtrsy |

Hotarn Gems Dhatmn ||

--- (Rigveda / 1/1)

The mantra is the focus,

God 'Ratndhatm' is said that he is holding the jewels | Indeed, it is clear that the gems are present as fire rays.

When Konsa gems should hold, it is important to know. Kyuke Yese broke loose and took on the position in the Yese are not receiving the necessary benefits. More importantly, it is also the smallest number of gems to be wearing? The only understanding we can see the sun, but here I am giving you general information that is helpful to you.

* The strengthening sun is advised throws. 3 carat gold and ruby ​​ring, ring finger should hold Sunday pushya totals.

* Chandra wearing the beads can be made powerful, 2, 4 or 6-ounce silver ring should hold the bright-side Monday in Rohini constellation.

* To strengthen Tue 5 carat gold ring with coral and large, in the constellation Anuradha Tuesday from sunrise until 1 hour after the time should wear.

* Mercury staple gemstone is emerald which is found mostly in the five colors. As light watercolor, parrot feathers with the same color, similar to cirrus flower color, flower Sedul identical color, identical color of peacock feathers. Peacock feather color similar to the last one is considered the best, but it should be bright and transparent. Less than 6 emerald carat weight of platinum or gold ring in the little finger on Wednesday morning in Uttara Falguni constellation should hold.

* Guru (Jupiter) for Topaz 5, 6, 9 or 11 carat gold ring of the forefinger in the evening in time to hold consultations yoga guru-pushya texts are available.

* To strengthen the planet Venus Diamond (less than 2 carats) in the constellation Orion, the middle finger should hold.

* Saturn peace Sapphire 3, 6, 7 or 10-carat Star of the middle finger in Saturday's hearing should hold Pancdhatu ring.

* Onyx Uttara Falguni constellation of Rahu 6 ounce Wednesday or Saturday must hold. Pancdhatu and middle finger should wear it in.

* Ketu of 6 carat beryl tricks pushya sum should hold the Thursday before sunrise. Also in Pancdhatu and middle finger should wear.

Gem Special: -

Maaniky

Gem is a gem of the sun planet. To maaniky

In English, "Ruby says. The rosy pink tulip like a precious gem of black characters and black is also found. It was hailed as the Sun-gem. In Arabic it 'red Bdkshan says. It is a gem of Kurundm group. Pink gem is considered excellent.

Emerald

Mercury is emerald gemstone. Emerald in English 'Emerald' is found in many colors, which adds. The green color of the white elastic or neem leaf color is transparent. Emerald is also in NAVRATNA. Emerald green is considered to be the best. Emerald is extremely soft stone and is one of the most precious stones. Color, shape, luster, weight, according to the transparency of its value is determined.

Diamond

Diamond is the gem of the planet Venus. Diamond in English to "Diamond says. Diamond is a sort of precious gem which is very bright and very rigid. It is also found in many colors, such as white, yellow, pink, blue, red, black, etc. It is considered the best in the nine gems. Diamond gemstone is very expensive and beautiful in appearance. White Diamond is the best and is the best in all kinds of diamond jewels. Diamonds and polished by the diamond particles are created beautiful.

Sapphire

Sapphire is the gem of the planet Saturn. Sapphire's English name 'Sapphire' is. Amethyst gemstone color is dark blue and light blue. It is also found in many colors; E.g. as the peacock's neck, light blue, yellow, etc. The exquisite range of colors such as peacock's neck is considered sapphire. Sapphire transparent, shiny and elastic gems. Sapphire is also in NAVRATNA. Amethyst gemstone Saturn is made from a combination of aluminum and oxygen. It is considered the gem of Kurundm group.

Pearl

Pearl is the gem of the planet Moon. Pearls in English, "Pearl says. Pearl white, black, sky blue, yellow, Lala, etc. are found in many colors. Pearl is obtained from sea shells. A precious pearl mussel which comes out of the sea and drawn, round and white occurs. Pearls in Urdu and Sanskrit Mrwarid says Mukta.

Cat's-eye

Beryl gemstone of Ketu is the planet. Billi in cat's-eye gemstone is the kind of yarn. The Peelapn, ink or white color is the Jain also. Beryl beryl gemstone called.

Coral

Tue planet's coral gems. Coral in English "Coral is called, which is usually red vermilion. Coral red, vermilion characters, pink, white and black characters is also attainable. The realization that sea coral. The Coral Sea is the root of a variety of hard coral skeletons of marine organisms have built a sort of deposit. Coral reefs have another name. In Sanskrit it is called coral and Mrjan in Persian.

Onyx

Onyx is the gemstone of the planet Rahu. Onyx's English name "zircon" is. The color red is generally similar to smoke. Blood-black and brown-colored onyx yellow Abayukt Uttm considered. Onyx is also in NAVRATNA. Onyx gemstone is transparent. Onyx onyx says in Sanskrit.

Topaz

Topaz gems master planet. Topaz in English 'Topaz' are telling. Topaz is a precious gem. Topaz gemstone is the king of all gems. This Amunn yellow, white, and blue colors are. The color of the flowers are just saying that, just as the color of topaz are found. Topaz gemstone is silicate minerals including aluminum and fluorine. Pushprag in Sanskrit is called Topaz. Cassia flowers like yellow topaz is considered the best.

Navagraha who chant after chant should hold gems.


12 signs alert their owner's name and the amount that information Gems

Munga = Tue-old owner.

Taurus owner = Fri-diamond.

The owner of Gemini = Mercury Emerald.

Cancer of the owner = moon-pearl.

Singh's owner = sun-ruby.

Virgo's owner - = Mercury Emerald.

= Fri-old owner of the diamond mass.

Munga = Tue-old owner.

The old master = master-topaz.

Sapphire = Sat-old owner.

Sat-sapphire = Aquarius owner.

The old master = master-topaz.

I'm trying to give all the gems on low prices to sell gems Kyuke is not my business, and you also benefit.

Carat ruby ​​worth -600, -400 Rs Moti zero, zero Munga RS -450, -550 emerald worth zero, zero bucks Topaz -600, -600 carat amethyst, onyx zero Rs -650, -450 cat's zero bucks.

I am giving you the gem, the soul-consciousness only by reputation and am giving. You will not need to separate them from the legislation any methodology. If you have any of these 5-ounce weight with a price in terms of gems worth seeing over the 3250 is not the price. Gems are cheap to run your business, but nowadays all know, because of Ratno Price is bringing out more. Best of gems not only hack I am giving to Kac Duga and wish you all the hoo Kdunia on welfare you will find gems million charge gemstone extremely frisky but few people give and receive so little gem in price It is also beneficial to speak.


आदेश......