9 Feb 2016

ये टोटके चमत्कारिक है।

छोटी छोटी बाते है,जिनके बारे मे बहोत कम लोग जानते है। इस लेख को पढ़ने से आपको कुछ परेशानियों से राहत मिलना सम्भव है।



रविवार के दिन तेल मर्दन करने से ज्वर होता है-(मुहूर्तगणपति)
रविवार के दिन बाल (क्षौरकर्म ) काटने या कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म की हानि होती है।
-(महाभारत अनुशासनपर्व)



सोमवार के दिन तेल मर्दन करने से कान्ति बढ़ती है-(मुहूर्तगणपति)
सोमवार के दिन बाल (क्षौरकर्म ) काटने या कटवाने से शिव भक्ति की हानि होती है। पुत्रवान पिता को तो कदापि नहीं करना चाहिये।-(महाभारत अनुशासनपर्व)



मंगलवार के दिन तेल मर्दन करने से आयु घटती है-(मुहूर्तगणपति)
मंगलवार के दिन बाल या दाढी (क्षौरकर्म ) काटने या कटवाने से आयु घटती है।-(महाभारत अनुशासनपर्व)



बुधवार के दिन तेल मर्दन करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है-(मुहूर्तगणपति)
बुधवार के दिन बाल या दाढी (क्षौरकर्म ) अथवा नख काटने या कटवाने से धन समृद्धि बढ़ती है।-(महाभारत अनुशासनपर्व)



गुरुवार के दिन बाल या दाढी (क्षौरकर्म ) काटने या कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है-(महाभारत अनुशासनपर्व)
गुरूवार के दिन साबुन अथवा शैम्पू का प्रयोग न करें । धोबी को वस्त्र न दें।



शुक्रवार के दिन तेल मर्दन करने से बिघ्न बाधायें आती हैं-(मुहूर्तगणपति)
शुक्रवार के दिन बाल या दाढी (क्षौरकर्म ) काटने या कटवाने से लाभ और यश की प्राप्ति होती है-(महाभारत अनुशासनपर्व)



शनिवार के दिन तेल मर्दन करने से सुख की प्राप्ति होती है-(मुहूर्तगणपति)
शनिवार के दिन बाल (क्षौरकर्म ) काटने या कटवाने से आयु घटती है।-(महाभारत अनुशासनपर्व)


इन नियमो को आजमाने से आपको अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा।





आदेश.