26 Sept 2025

कामाक्षी अप्सरा एक रहस्यमयी साधना.




केवल एक दिन में सिद्ध होने वाली अद्भुत साधना


क्या आप जानते हैं कि ऐसी दिव्य शक्तियाँ भी हैं जो सिर्फ एक दिन में आपके जीवन को पूरी तरह बदल सकती हैं?

आज हम एक ऐसी साधना का रहस्य उजागर करने जा रहे हैं, जो केवल एक दिन में सिद्ध हो सकती है। यह कोई साधारण साधना नहीं, बल्कि एक अद्भुत और रहस्यमयी अप्सरा साधना है, जो आपके जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन ला सकती है।

लेकिन सवाल यह है – क्या आप तैयार हैं इस शक्ति को महसूस करने के लिए?

इस साधना के दौरान आपको ऐसा लगेगा मानो आपके आस-पास कोई अदृश्य शक्ति मौजूद हो। कभी लगेगा कोई आपके बहुत पास है, तो कभी ऐसा महसूस होगा कि कोई रहस्यमय घटना घट रही है।



कामाक्षी अप्सरा – केवल एक दिन की सिद्धि

आज हम जिस अप्सरा की साधना के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम है कामशी अप्सरा।
यह अप्सरा पूर्ण काम भाव से साधक के सामने प्रकट होती है और उसे हर प्रकार के सुख, प्रेम और लाभ देती है।

कामाक्षी अप्सरा साधना केवल एक ही दिन में सिद्ध हो जाती है। लेकिन इसके लिए साधक को पहले से ही पूरी तैयारी करनी होती है।

गुरु मंत्र का जाप (जिन्हें गुरु मंत्र प्राप्त नहीं हुआ हो वह साधक "ॐ नमः शिवाय" का जाप इस साधना हेतु कर सकते है) , अनुष्ठान और हवन पहले से करके अपने भीतर आध्यात्मिक ऊर्जा जाग्रत करनी होगी।

यदि आपने पहले से तैयारी कर रखी है, तो यह साधना एक ही दिन में सफल हो जाती है अन्यथा आपको इसे 11 दिनों तक करना पड़ सकता है।



साधना के दौरान साधक को अजीबो-गरीब अनुभव होते हैं जैसे कि–

*कभी लगेगा कमरे में कोई और भी मौजूद है।

*कभी पायल और चूड़ियों की आवाज सुनाई देगी।

*कभी ऐसा महसूस होगा जैसे कोई आपके चारों ओर नृत्य कर रहा है।

*एक मनमोहक सुगंध कमरे में फैल जाएगी।


11 दिन तक साधना नियमों से करने पर अप्सरा प्रत्यक्ष रूप में सामने आना संभव है और साधक के साथ बातें भी कर सकती है।




साधना की विधि:- 

साधना अमावस्या, पूर्णिमा, होली, दिवाली, चंद्रग्रहण, रवि पुष्य नक्षत्र या दशहरे की रात में की जा सकती है।
साधक को स्नान करके लाल या सफेद कपड़े पहनने चाहिए।
गुलाब का इत्र और सफेद चंदन शरीर पर लगाएँ।

लाल आसन पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें।
कमरे में एकांत होना चाहिए और वहीं सोने का प्रबंध भी होना चाहिए, अन्यथा आप किसी सुनसान जगह पर भी साधना कर सकते है।

अपने आसन पर बैठकर गुलाब की अगरबत्ती जलाएँ, देसी घी का दीपक जलाएँ।

250 ग्राम मिठाई और दो गुलाब जामुन अर्पित करें।

आँखें बंद कर अप्सरा का मन ही मन ध्यान करें, मानो वह आपके सामने बैठी है और आप उससे प्रेम-भरी बातें कर रहे हैं।

इसके बाद 11 माला जाप करना है।

5 माला के बाद अनुभव शुरू हो जाएंगे।
7 माला के बाद चूड़ियों और पायल की आवाज आएगी।
11 माला तक उसकी छवि दिखाई देगी।

या फिर 11 माला तक वह प्रत्यक्ष होकर आपके पास बैठी होगी। साधना पूर्ण होने पर उसके गले में गुलाब की माला डाल दें। वह आपकी गोद में बैठकर आपसे प्रेम भरी बातें करेगी।
कामाक्षी अप्सरा जब प्रकट हो जाए तो साधक को उससे तीन वचन लेना आवश्यक है –

1. जब भी मैं तुम्हें बुलाऊँ, तुम तुरंत उपस्थित होगी।

2. मेरी और मेरे परिवार की रक्षा करोगी। मेरी पत्नी को अपनी छोटी बहन मानकर उसका ध्यान रखोगी।

तीसरा वचन उसी समय नहीं लेना है।
उसे कहना होगा – "तीसरा वचन मैं उचित समय आने पर ही लूँगा।"

यदि आप यह वचन ले लेते हैं तो वह अप्सरा आपके जीवनभर हाजिर रहेगी अन्यथा केवल एक दिन तक ही रहेगी।

कामाक्षी अप्सरा साधना एक अत्यंत रहस्यमयी और अद्भुत साधना है। यह साधना साधक को अलौकिक सुख, समृद्धि और दिव्य अनुभव देती है।

कहने को तो साधको यह साधना एक दिन की है लेकिन इस साधना में साधक को टाइम भी लग सकता है जो नये साधक है उसको एक दिन में यह सिद्धि प्राप्त नहीं होती इसलिए जो लोग पहले से सिद्धियां प्राप्त कर चुके हैं उनके लिए सिर्फ यह एक दिन की है बाकी लोगों को और ज्यादा समय लग सकता है ।


पहिले तो मंत्र निःशुल्क देने की इच्छा थी परन्तु बिना दक्षिणा दिए बहुत सारे विधान सफल नहीं होते है और दूसरी बात साधक को भी निःशुल्क प्राप्त हुए मंत्र की कीमत नहीं होती है । जो साधक मेरे बात से सहमत हो वह 1100/- रूपए दक्षिणा देकर मंत्र प्राप्त करे, मंत्र ऑडियो और टेक्स्ट में वॉट्सएप पर दिया जायेगा । ऐसे दुर्लभ मंत्र आज के समय में प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है और मैं जो मंत्र दे रहा हु वह एक प्रामाणिक शाबर मंत्र है, जिससे साधना में सफलता मिलना संभव है। साधना का विधि विधान दिया हुआ है सिर्फ मंत्र नहीं दिया है क्योंकी यह विशेष साधना है।

Contact number - 8421522368


आदेश.....