pages

29 Mar 2013

भूत-प्रेत-भूतिनी-प्रेतिनी साधना सिद्धि॰


मै और मेरे भाई हम दोनों सन २००८ मे उज्जैन मे थे,वह स्मशान ज्यो माँ क्षिप्रा जी के तठ पर है मौजे अत्यधिक प्रिय है,उस स्मशान मे एक स्मशान भैरव जी का मंदिर है,इस मंदिर मे जुओ मूर्ति है उसकी एक खासियत है-मूर्ति आधी पाताल लोक मे है और आधी भूतल पर है,आप इस मूर्ति को चाहो जितना सिगरेट पिलाओ कम ही है,मै २-३ घंटे तक स्मशान भैरव जी के विग्रह को सिगरेट पिलाया था,यहा पे रात्रि मे कुछ विशेष ही साधक साधना मे बैठे दिखते है,इस स्मशान को महाकाल जी का वन भी कहा जाता है,कहेते है की इसी स्मशान से भस्म महाकाल जी के भस्म-आरती मे भेजी जाती है,इस स्मशान मे आज भी महाकाल-महाकाली जी का नृत्य होता है,इस दृश्य को देखने के लिए बहोत अधिक ऊर्जा का सहाय्यता स्मशान भैरव जी से लेना पड़ता है, भूत-प्रेत-भूतिनी-प्रेतिनी साधना सिद्धि मैंने सिर्फ एक ही मंत्र के माध्यम से महाकाल वन मे की थी और इस साधना के माध्यम से मुझे कुछ क्षण तक यह मनमोहक अद्वितीय दृश्य सदगुरुजी की कृपा से देखने मिला,क्यूकी जब भी मै नृत्य देखने की इच्छा रखता तो इतर योनीया बीच मे आड़े आती थी और मुजे बहोत ज्यादा तकलीफ भी देती थी,इसलिये मैंने पहिले भूत-प्रेत-भूतिनी-प्रेतिनी को वश मे कर रखा था,यह मेरे लिये तो सदगुरुजी भगवान का प्रेम-मय आशीष था......

भूत प्रेत के बारे में सुनकर तो विश्वास नहीं होता है लेकिन जब सामना होता है तब लगता है की हाँ ये भी बिचारे इस दुनिया के ही बशिंदे है .. आपलोग भी इनसे मिलेगे तो इनका भी मन लगा रहेगा .. आखिर है तो ये भी उसी इश्वर के बनाये हुए .. दोस्त के दोस्त और दुस्मनो के दुश्मन …वैसे भूत शब्द स्वयं में अत्यंत रहस्यमय है और उसी प्रकार उनकी दुनिया भी उतनाही रहस्यमयी है।.

जरा सोचिए एक ऐसी ताकत जो आपको ना तो नुकसान पहुंचा रही है न ही आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर रही है लेकिन फिर भी उसका दिखाई ना देना आपके लिए कितना भयावह है…।
भूत-प्रेत, पिशाच, आत्माएं इन सब से जुड़ी बातें जितनी ज्यादा रोमांचित करती हैं उतनी ही सिहरन और भय का माहौल भी बनाती हैं. रात के समय इन आत्माओं का अगर जिक्र भी छिड़ जाए तो भी चारों तरफ डर और भय का माहौल बन जाता है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस अंधेरी दुनिया और काले साये जैसी बातों पर भरोसा नहीं करते लेकिन एक सच यह भी है कि अच्छे के साथ-साथ बुरा भी होता है. अगर हम ईश्वर पर विश्वास करते हैं तो हमें पिशाचों पर भी विश्वास करना होगा, नहीं तो सत्य से मुंह फेरने वाली बात ही होगी. आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा या उनके बारे में सुना होगा जो इन्हीं काले सायों के जाल में फंस जाते हैं।मै आज वही विधान दे रहा हू जो प्रामाणिक है और इस साधना से मैने अनुभव प्राप्त किया हूआ है।



साधना विधी-विधान:

किसि भी अमावस्या के बाद आपको इस साधना के लिये ११ दिन का रात्रिकाल मे समय देना है समय रात्री मे १०:३० बजे का होगा,और एक वट-वृक्ष का पौधा किसी भी गमले मे अभी से लगाकर रखे ताकि आप साधना घर मे ही कर सकेगे । काला आसान/वस्त्र साधना मे आवश्यक है,काली हकीक माला भी,उग्र सुगंधित इत्र का व्यवस्था पहेले से ही करके रखना है,साधना से पूर्व ही गुरु मंत्र का जाप अधिक से अधिक कर लेना है क्यूकी यह साधना अत्यधिक तिष्ण मानी जाती है,कमजोर हृदय वाले साधक गलती से भी इस साधना को करनेका प्रयास न करे तो बेहतर होगा ।
मंत्र इस प्रकार है....


॥ ॐ ह्रौं क्रौं क्रौं क्रुं फट फट कट कट ह्रीं ह्रीं भूत प्रेत भूतिनी प्रेतिनी आगच्छ आगच्छ ह्रां ह्रीं ठ ठ ॥



आप लोग ही साधना को सम्पन्न करनेका तारीख निच्छित करे,क्यूकी साधना शुरुवात करने के बाद किसी भी कारण की वजेसे बंद नहीं कर सकते..................



Ghost-Bhutini-Pretini spiritual accomplishment.

I and my brother we were in Ujjain in 2008, the cemetery 'Jyo mother-in-law of Kshipra socks Tt is highly esteemed, in the' cemetery is a cemetery 'Bhairav ​​temple of living, the temple idol Guo her a typical Forms Hades statue in half and half is on the ground floor, smoke and drink as much as you want at this statue is only 2-3 hours' cemetery Bhairav ​​I was fed live to the Deity of cigarettes, here on a special night out on the spiritual seeker is perched, the cemetery 'One of the law known as Mahakala, is called the' cemetery consumed the ash-ritual of Mahakala is sent to live, even today in the cemetery 'is the dance of Mahakala, Mahakali law, the scene bringing more energy to see the cemetery 'Bhairav ​​Shayyta has to live, ghost-Bhutini-Pretini through Mahakala mantra meditation accomplishment I only had one in me through this technique up to the moment it adorable unique visual Sdguruji was pleased to see, whenever I dance Kyuki desires to see in between the other Yoniya was hampered by Muze also used to garner trouble, so I Bhutini first ghost-in-hand to make Pretini was placed, it was a blessing for me so Sdguruji God's love-summer ......

Ghost phantom hearing about but does not believe it is the face of the think yes even the poor of the world, meet them if they mind Bsinde .. The Aplog there will also .. After all, these same God homemade .. friends of friends and enemies ... The ghost Dusmno word itself is very mysterious, and so too the world is mysterious Utnahi ..

Imagine a force neither is hurting you or causing any trouble for you but you still do not see what is so frightening ....

Ghosts, vampires, spirits attached to these things all the more thrilled that offers the same vibe and the atmosphere of fear. If the mention of these spirits at night around even if provoked fear and becomes an atmosphere of fear. If we believe in God, we must believe in vampires, not the true turning point will be the mouth. You have a lot of people who saw or heard these dark shadows falling in the same legislation am giving today, let's have the authentic experience I gained from this technique has happened.

Silence mode-legislation:

Kisi this practice for 11 days after the new moon in the Nighttime is the time to time will be 10:30 in the night, and plant a fig tree in a pot, so you just keep putting off doing it in practice home Skege. Black simple / Clothing is necessary in practice, black Hkik beads, hot perfume by itself to keep the system in advance, practice before you have to master more than chant Kyuki this practice is considered highly Tishn, weak The heart of the believer by mistake, this practice

Do not try to be better.

People on the right to conclude the practice to Nichchit, after beginning practice beacause
any reason you can not stop ..................

आदेश ......